राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ…. उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 दिसंबर)

◆ टिहरी जनपद के नोली गांव के रहने वाले शहीद गौतम लाल को आज उनके पैतृक घाट लछ मौली में अलकनंदा नदी के तट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। वह पैराशूट रेजिमेंट में 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर थे। बीते दिनों वह नागालैंड में वीर गति को प्राप्त हो गए थे।

◆ शहीद सम्मान यात्रा’’ के हरिद्वार पहुंचने पर रूड़की के प्रसिद्ध नेहरू मैदान में सैन्य कल्याण मंत्री, गणेश जोशी द्वारा शहीदों और उनके परिजनों को ताम्रपत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी को भी एकत्रित किया गया।

◆ दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद दून में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। दिल्ली, यूपी सहित पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों की रैंडम कोरोना जांच की जा रही ।

◆ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए विधायकों के लिए आरटीपीसीआर जांच की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। कोविड वैक्सीन की दो डोज होने के बाद भी विधायकों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया गया है।

◆ उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी के द्वारा 300 यूनिट फ्री बिजली देने सम्बन्धी केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड को चुनोती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद अगली सुनवाई 8 दिसम्बर की तिथि नियत की।

◆ ओमिक्रोन के प्रभाव को देखते हुए नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में पूर्व में कराई गई एडवांस बुकिंग कैंसिल कराई जाने लगी हैं। वहीं पर्यटन कारोबारियों ने सरकार से पर्यटन को लेकर स्पष्ट नीति तय करने की मांग की।

◆ खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय ने हरिद्वार के रोशनाबाद में नव निर्मित हॉकी स्टेडियम और बहुउद्देशीय हॉल का लोकार्पण किया। इस हॉकी स्टेडियम का नाम भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के नाम पर रखा गया है।

◆ पिथौरागढ़ के भाजपा कार्यालय में आज बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार और प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिश उपस्थित रहे। बैठक में पिथौरागढ़ और चंपावत जिले की कुल 6 विधानसभाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित बहुद्देशीय खेल सभागार में राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। यह प्रतियोगित 7 से 14 दिसम्बर 2021 तक चलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के पोखरी नगर पंचायत द्वारा आयोजित पांच दिवसीय हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरद उत्सव मेले का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के पोखरी पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

◆ ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस‘ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय के उपनिदेशक कर्नल (से.नि.)एम.एस. जोधा एवं कर्नल (से.नि.) बी.एस. रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फ्लैग लगाया।