March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारत ने “दूर वर्टिकली लाॅन्च शाॅर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल” का किया सफल परीक्षण

भारत ने मंगलवार को ओडिशा के तट से दूर वर्टिकली लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक एयर डिफेंस सिस्टम लगभग 15 किमी की दूरी पर टारगेट को नेस्तनाबूद कर सकता है। इसे DRDO द्वारा नौसैनिक युद्धपोतों के लिए विकसित किया जा रहा है। यह मिसाइल जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है और इसकी मारक क्षमता 40 किलोमीटर तक है।

360 डिग्री में किसी भी दुश्मन पर कर सकता है वार

जानकारी के मुताबिक यह मिसाइल 360 डिग्री के टारगेट से किसी भी दिशा से आ रहे ड्रोन, मिसाइल या फाइटर जेट को मार गिरा सकती है। इससे न केवल भारतीय नौसेना बल्कि वायुसेना को भी मजबूती मिलेगी। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने रडार वार्निंग रिसीवर और मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम तैयार किया है, जिसे C295 प्रोग्राम के लिए BEL से एयरबस, स्पेन द्वारा खरीदा जाएगा और फिर भारतीय वायुसेना को डिलीवर किया जाएगा।