March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (2 सितंबर, शुक्रवार  , भाद्रपद, शुक्ल  पक्ष , षष्ठी , वि. सं. 2079) 

Ten

◆आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यानि फिक्की की ओर से एस.सी.आर.बी. में तैनात पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना और एस.टीए.फ. के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया।

◆ मौसम विभाग ने आज से 6 सितंबर तक राज्य के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए शासन-प्रशासन और एनडीआरएफ पूरी तरह मुस्तैद है। भारी बारिश के चलते राज्य के दर्जनों मार्ग अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने की कार्यवाही लगातार की जा रही है।

◆ कुमाऊं क्षेत्र में इन दिनों नंदा-सुनंदा पर्व की धूम है। नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत समेत पूरे क्षेत्र में पहाड़ की कुलदेवी की पूजा अर्चना की जा रही है, जो नंदा अष्टमी तक चलेगी।

◆ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को साइबर क्राइम मैनेजमेंट श्रेणी में स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड प्रदान किया गया।

◆ मुख्यमंत्री धामी ने आज मसूरी में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी व शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित किया।

◆ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा स्थित चनौदा के गाँधी आश्रम में शहीद दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके बलिदान को याद कर सभी शहीदों को नमन किया।

◆ हाईकोर्ट ने उत्तराखंड की सरकारी नौकरियों में 30 महिला आरक्षण पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इस आदेश का अध्ययन करने के बाद तय किया गया है। इस मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेगी।

◆ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में आयोग आरएमएस सॉल्यूशंस, लखनऊ को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत आयोग ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

◆ उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में भी हुई नियुक्तियों को लेकर हंगामा मच गया है। इसे लेकर अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्पस्टीकरण जारी किया है। विवि प्रशासन ने कहा है कि सभी नियुक्तियां नियमों के दायरे में ही रहकर की गई हैं।

◆ शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने आज देहरादून में वर्चुअल माध्यम से शिक्षक दिवस की तैयारियों को लेकर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के मंडलीय अपर निदेशक, मुख्य शिक्षा अधिकारियों व जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।