उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (24 जुलाई, रविवार , श्रावण कृष्ण पक्ष, , एकादशी , वि. सं. 2079)

Ten

◆ विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने आज देहरादून स्थित यमुना कॉलोनी में तीज कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में महिला विधायक, आईएएस, आईपीएस अधिकारी और मंत्रीगणों की पत्नियां उपस्थित रही।

◆ उत्तरकाशी जिले में आज हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी भी प्रकार के जन-धन की क्षति नहीं हुई है। आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत जिलाधिकारी को सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

◆ उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। हरिद्वार में बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगा जल लेने पहुंच रहे हैं। अब तक एक करोड़ से अधिक कांवड़िये गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को जा चुके हैं। कांवड़ियों की सुविधा के लिए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

◆ उत्तराखण्ड में आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत सरकारी टीकाकरण केन्‍द्रों में 75 दिन का विशेष निशुल्‍क कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 86 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। जिसमें 9 लाख से अधिक बूस्टर डोज शामिल है।

◆ वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर देहरादून रिजन में टॉपर और देश में तीसरे नंबर पर रहे छात्र अभिनव उनियाल से मुलाकात कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

◆ रविवार तड़के बैरागी कैंप में डाक कांवड़ के वाहन ने जमीन पर सो रहे दो कांवड़ियों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

◆ रविवार को प्रदेश में कोरोना के 142 नए मरीज मिले और 38 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए।

◆ अधीनस्थ चयन सेवा आयोग उत्तराखण्ड की बीते साल हुई परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले सॉल्वर गैंग का एसटीएफ उत्तराखंड ने पर्दाफाश कर दिया है। बीते साल 2021 में स्नातक स्तरीय परीक्षाएं आयोजित कराई गई थीं। परीक्षा में राज्य के करीब 1.60 लाख युवाओं ने आवेदन किया था।

◆ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों के दो दल किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने एक दूसरे पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।

◆ कैबिनेट मंत्री ने आज अल्मोड़ा, चमोली व पौड़ी जिले के सीमांत क्षेत्र नकचुलाखाल पहुंचकर जनसंपर्क किया और ग्रामीणों से बातचीत की। इस मौके पर डॉ. रावत ने ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।