उत्तराखंड दुखद: यहां दुल्हन को विदा कर लौट रही बारात की गाड़ी हुई दुघर्टनाग्रस्त, पति-पत्नी बेटे समेत 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

खाई में गिरी कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिथौरागढ़ जिले के सेराघाट क्षेत्र से चंपावत के पाटी आई बारातियों की कार गुरूवार देर रात चंपावत जिले के लोहाघाट-घाट नेशनल हाईवे पर बागधारा के पास बारात की गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में मां-बेटे सहित 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के शवों को भी खाई से निकालने के बाद लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है की शादी समारोह संपन्न होने के बाद बारात वापस गांव के लिए लौट रही थी।
पांच लोगों की मौत

इस संबंध में आपदा परिचालन केंद्र को रात तीन बजे घटना की सूचना मिली। इसके बाद एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके को रवाना हुई। मृतकों की पहचान बिलासपुर निवासी 28 वर्षीय भावना चौबे, भावना का छह वर्षीय बेटा प्रियांशु, 40 वर्षीय प्रकाश उनियाल। पंतनगर निवासी 35 वर्षीय केवल चंद्र उनियाल, 32 वर्षीय सुरेश नौटियाल के रूप में हुई। वहीं घायलों में रुद्रपुर धीरज पुत्र प्रकाश चंद्र। लाखतोली निवासी 14 वर्षीय राजेश पुत्र उमेश चंद्र जोशी। दिल्ली निवासी पांच वर्षीय चेतन चौबे पुत्र सुरेश चौबे। किलोटा निवासी भास्कर पांडा, सल्ला भाटकोट, सेराघाट पिथौरागढ़ निवासी 38 वर्षीय वाहन चालक देवदत्त पुत्र रामदत्त है।