उत्तराखंड दुखद: टिहरी के घनसाली में फटा बादल, दो लोगों की मौत, एक घायल

उत्तराखंड में भारी बारिश से हो रहें नुकसान की खबरें सामने आ रहीं हैं। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही भारी तबाही मच रही है। वहीं भारी बारिश से टिहरी में नुकसान की खबर सामने आई है।

बादल फटने से तबाही

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के बादल फटने की घटना सामने आई है। जिसमें टिहरी के घनसाली में बादल फटने की घटना में दो लोगों की मौत की खबर है। वही एक घायल हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घनसाली विधानसभा क्षेत्र के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास एक होटल बह गया। इसके अलावा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बह गई। जिसमें यहां एक ही परिवार के तीन लोग लापता हो गये। जिनमें दो लोगों के शव बरामद हुए। वहीं एक घायल हुआ। मृतक पति-पत्नी हैं जबकि घायल उनका बेटा बताया जा रहा है। भानु प्रसाद (50) और नीलम देवी (45) की मृत्यु हो गई है जबकि उनका 28 वर्षीय बेटा विपिन घायल है।