1,700 total views, 4 views today
तमिलनाडु के समीप कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज बुधवार को निधन हो गया । इसकी जानकारी भारतीय वायुसेना द्वारा दी गयी है । ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बाद इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है । 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था । इसमें 13 लोगों की मौत हो गयी थी । ग्रुप कैप्टन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने भी हफ्तेभर बाद दम तोड़ दिया ।
प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त
पीएम मोदी ने कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर दुःख जताया है । उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि ,’ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, पराक्रम और अत्यंत पेशेवराना अंदाज में देश की सेवा की । उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है । देश के लिए उनकी सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है । उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा दुःख की घड़ी में हम परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- IAF पायलट, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में जान कर बहुत दुख हुआ । वह सच्चे योद्धा थे जो अंतिम सांस तक लड़ते रहे । दुख की इस घड़ी में हम परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं ।
More Stories
अल्मोड़ा: जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से बुझी आग
अल्मोड़ा: चितई के पास मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस
बिग ब्रेकिंग: शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार