उत्तराखंड: बीएसएफ के प्रशिक्षु अफसर सीखेंगे जोखिम से मुकबला करने का प्रशिक्षण

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून के डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टीटयूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग (बीआईएएटी) में सीओटी बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के 116 प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है।

दिया जाएगा चुनौतियों से भरा प्रशिक्षण-

जिसमें दून और गंगा घाटी में बीएसएफ के जांबाज प्रशिक्षु अफसर जोखिम से मुकाबला करना सीखेंगे। इसमें साहसिक, जोखिम और आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।