उत्तराखंड पर्यटन विकास की ओर से उत्तरकाशी में एक महीने और रुद्रप्रयाग में 15 दिनों तक रिफ्लेक्सोलॉजी (पैरों की मसाज) के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन करने जा रहा है । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 नवंबर से शुरू किया गया है । चारधाम यात्रा और 15 चयनित ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर के पास रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है ।
70 से अधिक लोग लेंगे हिस्सा
निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, कटरा के चार विशेषज्ञों की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी । दोनों जगह होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 70 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे । प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 नवंबर से शुरू किया जाएगा ।
रोजगार के द्वार खुलेंगे
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से चार धाम और अन्य स्थानों पर जाने वाले हमारे तीर्थयात्रियों के लिए मददगार साबित होगा । इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे ।