उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना महामारी का खतरा बना हुआ है। ऐसे में अब लोगों के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिससे आम जनता की जेब पर भारी असर पड़ेगा।
स्वास्थ्य सेवाएं होंगी महंगी-
नए साल से सरकारी चिकित्सालयों में उपचार करवाना मंहगा हो जाएगा। शासन द्वारा जारी नियमों के अनुरूप राजकीय बेस चिकित्सालय में नए साल से स्वास्थ्य सेवाओं में दस प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने जा रही है। इसके अलावा नए साल से स्वास्थ्य सेवाओं में होने वाली बढ़ोत्तरी का असर आयुष्मान कार्डधारकों पर नहीं पड़ेगा।