वर्तमान में उत्तराखंड का अधिकांश युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है और मंत्री जी कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को बना रहे ठेकेदार- मनोज तिवारी

अल्मोड़ा: पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने आज पर्यटन मंत्री के बयान पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए  कहा कि उत्तराखंड के युवा विगत चार साल से बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं और उत्तराखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज केवल भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर उन्हें ठेकेदार बनाने की बात कर रहे हैं जो सरासर बेरोजगारों, युवाओं के साथ अन्याय है।

डबल इंजन सरकार इनके लिए पद निकाले और ये रोजगार में लग सकें

उन्होने कहा कि हिटलरशाही नीति अपनाते हुए भाजपा के मंत्री अपने व्यक्तव्यों के माध्यम से युवाओं को प्रलोभन दे रहे हैं कि भाजपा में आने पर ही युवाओं को ठेकेदारी मिलेगी जो कि बेहद शर्मनाक है 
पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड का अधिकांश युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है।पूरी मेहनत के साथ भी पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त भी उत्तराखंड सरकार इन युवाओं के लिए विभागों में पद सृजित नहीं कर पा रही है।आज डायट प्रशिक्षित,बी०एड० डिप्लोमाधारी,योग डिग्रीधारक,ए०एन०एम०,जी०एन०एम०आदि कर चुके युवा सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठें हैं कि कब भाजपा की डबल इंजन सरकार इनके लिए पद निकाले और ये रोजगार में लग सकें।मेहनत के साथ भी पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त भी उत्तराखंड सरकार इन युवाओं के लिए विभागों में पद सृजित नहीं कर पा रही है।आज डायट प्रशिक्षित,बी०एड० डिप्लोमाधारी,योग डिग्रीधारक,ए०एन०एम०,जी०एन०एम०आदि कर चुके युवा सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठें हैं कि कब भाजपा की डबल इंजन सरकार इनके लिए पद निकाले और ये रोजगार में लग सकें।

भाजपा का कार्यकर्ता नहीं होगा उसे इस डबल इंजन भाजपा सरकार में काम नही मिलेगा?

उन्होंने कहा कि अन्य स्वास्थ,शिक्षा सहित अनेकों विभागों में नौकरियां निकलने के इन्तजार में भी युवा बैठे हैं परन्तु आज साढ़े चार वर्षों के बाद भी ना तो प्रदेश सरकार और ना ही भाजपा के मंत्रियों ने इनकी सुध ली।इसके विपरीत उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री का यह कथन कि कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर सिंचाई विभाग में होने वाली ठेकेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं को देंगें सरासर उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक है।उन्होंने कहा कि क्या जो युवा बेरोजगार भाजपा का कार्यकर्ता नहीं होगा उसे इस डबल इंजन भाजपा सरकार में काम नही मिलेगा?

युवा बेरोजगारों का मनोबल तोड़ने का काम किया है

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री के कथनानुसार क्या अब युवाओं को रोजगार और नौकरियों के लिए भाजपा की सदस्यता लेना अनिवार्य कर दिया गया है सरकार यह स्पष्ट करे।उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री ने साफ तौर पर युवा बेरोजगारों का मनोबल तोड़ने का काम किया है।आज साढ़े चार वर्षों में जब उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरियां नहीं निकाल पायी तो अपने मंत्रियों को आगे करके अपने कृत्यों पर पर्दा डालने के उद्देश्य से उत्तराखंड के युवाओं को प्रलोभन देने का कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि परन्तु सरकार यह भूल चुकी है कि उत्तराखंड का युवा शिक्षित और समझदार है जो इस तरह के मंत्रियों के बहकावे में आने वाला नहीं है।श्री तिवारी ने कहा कि पर्यटन मंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को सिंचाई विभाग में ठेके देने के लिए उन्होंने जो कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की बात कही है उसके लिए देश का कौन सा कानून उन्हें इजाजत देता है?उन्होंने कहा कि इस देश के संविधान ने सबको समानता का अधिकार दिया है ओर ऐसे में कोई भी इस अधिकार का मखौल नहीं उड़ा सकता।

2022 के चुनाव में देगी इसका जवाब

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के प्रवक्ता जनता के सामने आकर यह भी स्पष्ट करें कि पिछले साढ़े चार वर्षों में जबकि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है तो कितने विभागों में नौकरियों की विज्ञप्तियां निकाली गयी और उत्तराखंड के कितने युवाओ को इस सरकार में रोजगार मिला।उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री ने जो केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को सिंचाई विभाग में ठेके देने की बात कही है पूरी भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड के युवा 2022  के चुनावों में इसका जवाब देंगें।