उत्तरप्रदेश और असम में कुछ बदलाव किए जा रह है। जी हां अब सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जो दो बच्चों की नीति का पालन करेंगे।
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाने में जुटी राज्य सरकारें-
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यह नीति बनाई जा रही है। जिसके लिए राज्य विधि आयोग ने उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून का मसौदा बनाना शुरू कर दिया है। वही असम के मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि राज्य सरकार कुछ विशेष सरकारी योजनाओं का लाभ देने में दो बच्चा नीति लागू करेगी। यह काम क्रमवार तरीके से किया जाएगा।
अहम बिंदुओं पर विचार के आधार पर रिपोर्ट होगी तैयार-
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर असम, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लागू कानूनों का गहन अध्ययन शुरू किया गया है। बेरोजगारी और भुखमरी समेत दूसरे जरूरी पहलुओं को ध्यान में रखकर अलग-अलग बिंदुओं पर विचार के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।