June 9, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: यहां बाइक से टकराया ट्रक, लगी आग, दो दोस्तों की मौत, एक घायल

 2,220 total views,  2 views today

उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां हरिद्वार में एक दुखद‌ हादसा हुआ है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौत हो‌गई।

दर्दनाक सड़क हादसा-

जानकारी के अनुसार पलवल के रहने वाले रवि (28), सुभाष (30) और सुंदर (32) दोस्त हैं। रविवार देर रात तीनों युवक बुलेट बाइक लेकर हरिद्वार के लिए निकले थे। तभी तीनों मसूरी थानाक्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर गांव कुड़ियागढ़ी के सामने पहुंचे तो बेकाबू ट्रक ने उनकी बुलेट में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीनों दोस्त बुलेट के साथ ट्रक की चेसिस में फंसकर सड़क पर काफी दूर तक घिसटते चले गए। इस दौरान बुलेट से उठी चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। हादसे में बुलेट सवार दो दोस्त रवि और‌ सुभाष की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर चेसिस में फंसी बुलेट से उठी चिंगारी से दवाइयों से भरे ट्रक में भी भयानक आग लग गई। ट्रक धू-धू कर जलने लगा। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।