उत्तराखंड: दो दिवसीय विधानसभा सत्र 7 दिसंबर से गैरसैंण में होगा आयोजित

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सात दिसंबर से आयोजित किया जाएगा। माना जा रहा है कि वर्तमान विधानसभा का यह अंतिम सत्र होगा।

मुख्यमंत्री के रूप में गैरसैंण में पुष्कर सिंह धामी का पहला सत्र

जानकारी के अनुसार सात व आठ दिसंबर को गैरसैंण में दो दिवसीय सत्र का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के रूप में गैरसैंण में पुष्कर सिंह धामी का पहला सत्र होगा। देहरादून में वह बतौर नेता सदन एक सत्र में भाग ले चुके हैं। यही नहीं, विधानसभा के प्रस्तावित सत्र को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि वर्तमान विधानसभा के इस अंतिम सत्र को गैरसैंण में आयोजित कर सरकार यह संदेश देने का प्रयास करेगी कि वह गैरसैंण के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार गैरसैंण से पर्वतीय क्षेत्र के विकास के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती है।