1,023 total views, 12 views today
ऋषिकेश: बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का उपचार चल रहा है।
ऑफिस जाते समय हुआ हादसा
घायलों की पहचान सुनील रावत(45) पुत्र मातवर सिंह निवासी लक्ष्मीनारायण मार्ग पौड़ी गढ़वाल, बबीता(34) पत्नी प्रमोद नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। सुनील एलआइसी दफ्तर पौड़ी में सुरक्षा गार्ड और बबीता अभिकर्ता के रूप में तैनात है। दोनों सोमवार सुबह देहरादून से एलआइसी दफ्तर पौड़ी गढ़वाल जा रहे थे। तभी सिगटाली के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गया। दोनों पत्थर की चपेट में आकर घायल हो गए। सूचना पाकर व्यासी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी वाहन से ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।
More Stories
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी
अल्मोड़ा: भाजपा के कई नेता आपत्तिजनक बयान देने के लिए मशहूर, ना तो सदस्यता खत्म हुई,ना ही उनके खिलाफ हुई ईडी,सीबीआई जांच -भुवन चंद्र जोशी