श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ व विस चुनाव-2022(आदर्श आचार संहिता) के दृष्टिगत प्रदेशभर मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम श्री पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों/कोतवाली/थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी/एडीटीएफ की टीम को लगातार सर्तकता बरतते हुये चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है, चुनाव चैकिंग व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी बडकोट महोदय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बडकोट की देखरेख व उ0नि0 गम्भीर सिंह तोमर के नेतृत्व मे 18/ 02/2022 को बडकोट पुलिस द्वारा स्थान FCI गोदाम बड़कोट के पास कन्सेरू गांव जाने वाली सड़क के समीप चैकिंग अभियान के दौरान दो व्यक्तियों मोहन सिंह व नीटू कुमार को वाहन संख्या- UK 07AV 2230 (स्विफ्ट कार) से 955 ग्राम अवैध चरस अनुमानित कीमत- 95500 रु0/ के साथ परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
अभियोग पंजीकृत किया गया
गिरफ्तारी व बरामद माल के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना बडकोट पर धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुछताछ मे अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वह पाहडी गावों से चरस इक्कट्ठा कर उसे अच्छे मुनाफे के लिये हरिद्वार मे बेचने के लिये ले जा रहे थे तथा वह पहली बार इस काम को कर रहे हैं। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
पारितोषिक प्रदान किया
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए एस0पी0 उत्तरकाशी महोदय द्वारा टीम को 2500 रु0/ का पारितोषिक प्रदान किया गया।