उत्तराखंड: छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े दो छात्र नेता

देहरादून: छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे डीएवी पीजी कालेज के संगठनों की संयुक्त छात्र संघर्ष समिति के दो पदाधिकारी मोबाइल टावर पर चढ़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों से नीचे उतरने का अनुरोध किया लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने छात्रों को नीचे उतारा।

दिन भर मोबाइल टावर पर चढ़े रहे छात्र

जानकारी के मुताबिक डीएवी पीजी कालेज के संगठनों की संयुक्त छात्र संघर्ष समिति के दो पदाधिकारी मनमोहन सिंह रावत और आकिब अहमद कालेज से करीब बीस मीटर दूर ईसी रोड गली में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गए। सूचना पर डालनवाला थाने से फोर्स मौके पर पहुंची। उधर, छात्र संघर्ष समिति से जुड़े छात्र नेताओं ने डीएवी कालेज में हंगामा शुरू कर दिया और कालेज गेट पर तालाबंदी कर दी। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान समेत पुलिसकर्मियों ने दोनों छात्रों से कई बार टावर से नीचे उतरने का अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं माने। मोबाइल टावर के नीचे दिनभर छात्र-छात्राएं, शिक्षक व पुलिस फोर्स तैनात रही। अंत में शाम करीब साढ़े चार बजे एसडीआरएफ के जवान टावर पर चढ़े और दोनों छात्रों को नीचे उतारा गया।