March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: यहां ट्रेन की चपेट में आकर अल्मोड़ा निवासी दो युवकों की मौत

 1,371 total views,  2 views today

ट्रेन की चपेट में आकर अल्मोड़ा के दो युवकों की मौत हो गयी । इधर दोनों युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

ऐसे हुए हादसा

घटना शुक्रवार की है । देहरादून से काठगोदाम जा रही ट्रेन की चपेट में शांति विहार कॉलोनी के पास दो युवक आ गए। टक्कर इतनी जोर से हुई कि युवक दूर जा गिरे । घटना को देख लोगों की भीड़ लग गयी । और सुचना पुलिस को दी गयी । इसी दौरान पुलिस पहूंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया । इस दौरान 31वी वाहिनी में तैनात महिला कांस्टेबल लक्ष्मी ने मृतकों की पहचान अपने भाई 35 साल के लोकेश लोहनी पुत्र दिनेश चंद्र लोहनी निवासी एडम्स स्कूल के पास अल्मोड़ा के रूप में की है । वहीँ दूसरे युवक की पहचान 25 वर्षीय के मनीष कुमार पुत्र कृपाल राम निवासी सरकार की आली जल निगम कॉलोनी अल्मोड़ा निवासी के रूप में की गई।  पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।