उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (एचएनबी) से संबद्ध महाविद्यालय व संस्थानों में यूजी के दाखिले सीयूईटी के आधार पर होंगे।
देखें वेबसाइट
मार्च महीने का आज आखिरी दिन है। 12 वीं परीक्षा के बाद विद्यार्थी काॅलेजों में दाखिला लेने के लिए अप्लाई करने लगे हैं। जिसमें इस बार विवि ने यूजी के लिए तो सीयूईटी अनिवार्य किया है। सीयूईटी में आवेदन की अंतिम तिथि 05 अप्रैल है। इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से 15 से 31 मई के बीच परीक्षा करवाई जाएगी। सीयूईटी के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in, https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 30 अप्रैल को परीक्षा केंद्रों की घोषणा की जाएगी।
CUET अनिवार्य
यूजी में एडमिशन के लिए अब CUET अनिवार्य हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कॉलेजों में स्नातक के पाठ्क्रमों में प्रवेश के लिए छात्रों के 12वीं के अंक जरूरी नहीं होंगे। यूजीसी ने अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को अनिवार्य कर दिया है। नई शिक्षा नीति के तहत सीयूईटी की नीति को लागू किया जा रहा है।