उत्तराखंड: UKSSSC ने जारी किया कनिष्ठ सहायक का परिणाम, यहां करें चेक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट का परिणाम जारी कर दिया है।

परीक्षा का परिणाम जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल, UKSSSC ने कनिष्ठ सहायक, MET, डाटा एंट्री ऑपरेटर (03 पद) और कई अन्य पदों सहित कई पदों पर कुल 751 रिक्तियों की घोषणा की। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 19 जनवरी को यह परीक्षा आयोजित की गई। वहीं अब इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। UKSSSC जूनियर असिस्टेंट रिजल्ट 2025 पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। जिसमें सभी चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं। जिन अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है। वह चयन प्रक्रिया के अनुसार अगले चरण के लिए जाएंगे।

देखें वेबसाइट

UKSSSC जूनियर असिस्टेंट रिजल्ट 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर सक्रिय कर दिया गया है। परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसे अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।