2,625 total views, 2 views today
उत्तराखण्ड राज्य में बारिश लगातार जारी है। वही नैनीताल में भी लगातार और तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते खतरा भी बढ़ता जा रहा है। वही लगातार हो रही बारिश से नैनीताल के समीपवर्ती बारापत्थर क्षेत्र में सड़क की सुरक्षा दीवार ढह कर गिर गई।
दो बाइकें मलबे में दबी-
जिसमें पत्थरों के साथ मलबा गिरा और नीचे पार्क की गई दो बाइक पूरी तरह मलबे में दब गई। जिसके बाद बाइक स्वामियों ने पुलिस और लोनिवि को इसकी जानकारी दी। वही सूचना पर पंहुचे कर्मियों द्वारा मलबा हटाया जा रहा है। जिसमें ज्यादा मलबा गिरने से बाइकों को नुकसान होने का अनुमान है।
More Stories
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार
अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान
अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्र की जनता प्राधिकरण लागू होने से परेशान, डीडीए समाप्ति को लेकर समिति का धरना प्रदर्शन जारी