March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: सड़क की सुरक्षा दीवार ढहने से दो बाइक मलबे में दबी

 2,625 total views,  2 views today

उत्तराखण्ड राज्य में बारिश लगातार जारी है। वही नैनीताल में भी लगातार और तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते खतरा भी बढ़ता जा रहा है। वही लगातार हो रही बारिश से नैनीताल के समीपवर्ती बारापत्थर क्षेत्र में सड़क की सुरक्षा दीवार ढह कर गिर गई।

दो बाइकें मलबे में दबी-

जिसमें पत्थरों के साथ मलबा गिरा और नीचे पार्क की गई दो बाइक पूरी तरह मलबे में दब गई। जिसके बाद बाइक स्वामियों ने पुलिस और लोनिवि को इसकी जानकारी दी। वही सूचना पर पंहुचे कर्मियों द्वारा मलबा हटाया जा रहा है। जिसमें ज्यादा मलबा गिरने से बाइकों को नुकसान होने का अनुमान है।