3,371 total views, 2 views today
उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। नैनीताल में एक भयानक और दर्दनाक हादसा हुआ है।
कार में गिरा बोल्डर-
नैनीताल में लगातार बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन भी बढ़ रहा है। ऐसे में पहाड़ों से बड़े बोल्डर गिरने से भी हादसों की खबरें सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार गुड़गांव निवासी हनुमंत तलवार और मीना तलवार अपनी हुंडई क्रेटा नंबर H.R.26 C.W 0789 से नैनीताल घूमने आ रहे थे तभी अचानक कार पर बजून के नजदीक बुड्ढा पहाड़ पर भारी बोल्डर उनकी कार में आकर गिर गया। जिससे कार पूरी तरह पिचक गयी। वही भारी पत्थर के नीचे दबने से कार में मौजूद दंपति में से पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल है।
पति की हादसे में मौत-
यह हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी से पति की लाश और घायल पत्नी को कार से काटकर निकाला गया। वही पत्नी को स्वास्थ्य सेवा से नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती किया गया है और पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है।
More Stories
मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नवां और आखिरी दिन , सभी देवतागण के तेज से उत्पन्न हुआ रूप है अत्यंत दिव्य
UPI से पेमेंट करने वालों के लिए जरूरी खबर, 01 अप्रैल से देना होगा यह शुल्क
चीतों का बढ़ा कुनबा: कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई चीता सियाया ने 04 शावकों को दिया जन्म