उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जल्द भर्ती परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दरअसल आयोग ने पांच अक्तूबर को होने वाली सहकारी निरीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी थी। अब 28 अक्तूबर से होने वाली वन दरोगा शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है। जिसके बाद सीबीआई जांच के बीच अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अपनी परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी करेगा। इसके आधार पर ही आगामी समूह-ग भर्ती परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके अलावा स्नातक स्तरीय परीक्षा भी पुनः आयोजित कराई जाएगी। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि जल्द ही समूह-ग की भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर जल्द परीक्षाएं कराई जाएंगी।