पिथौरागढ़ में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी ।
चालक की उसी समय मौत
सूत्रों के अनुसार धारचूला से जुम्मा जा रही ऑल्टो कार में 2 लोग सवार थे । गाडी अनियंत्रित होकर अचानक खाई में जा गिरी जिसमें चालक की उसी समय, मौके पर मौत हो गयी । जबकि अन्य सवार युवक को रेस्क्यू कर धारचूला अस्पताल लाया गया । जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक की पहचान चालक जितेंद्र धामी 26 वर्ष, नरेंद्र सिंह 25 वर्ष निवासी जुम्मा के रूप में हुई है ।
कोहराम मचा हुआ है
घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।