December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम से तीन दिन के दौरे पर उत्तराखंड आएंगे।

उत्तराखंड आ रहे हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-

जिसमें यह बात सामने आ रही है कि सीएम योगी आज शाम 6.30 बजे लखनऊ से उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वह यमकेश्वर के महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय विथ्यानी का दौरा करेंगे। 3 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचेंगे। जिसके बाद 5 मई को हरिद्वार में उत्तर प्रदेश पर्यटक निगम के भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। जिसमें यह बात सामने आ रही है कि इस दौरान उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ परिसंपत्ति बंटवारे के तहत अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को सौंपेंगे। साथ‌ ही वह नए बने उत्तर प्रदेश के होटल का अनावरण भी करेंगे। इस दौरान वह हरिद्वार और विधानसभा यम्केश्वर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!