कोरोना संक्रमण की दहशत बरकरार है। उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के रोज मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इनमें गिरावट दर्ज की गई है। जिससे मृत्यु दर घटी है। वही उत्तराखण्ड में एक बार और कोविड कर्फ्यू को आगे बढ़ा दिया गया है। जिसमें उत्तराखंड सरकार ने बड़ी राहत दी है।
कोविड कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें-
उत्तराखंड सरकार ने बाजार खोलने पर नये आदेश जारी किए हैं। कोविड कर्फ्यू के दौरान अब दुकानें 9, 11 और 14 जून को सुबह 8 से 5 बजे तक खुलेंगी।
सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी जानकारी-
इस बार एक हफ्ते का कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने के बाद से सरकार ने एसओपी तीन बार संशोधित की है। आज जारी हुए नये आदेश पर सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी दी है।
अग्रिम आदेशों तक यह रहेंगे बंद-
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी टली नहीं है, इसलिए पाबंदियां जारी रहेंगी। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अभी भी मॉल, खेल संस्थान, स्वीमिंग पूल, थियेटर, आडिटोरियम, बार, पार्क, खेल के मैदान, स्टेडियम,और सिनेमाहॉल बंद रहेंगे।
मिष्ठान के प्रतिष्ठान भी सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगे-
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा से पुष्टिकरण करके बताया गया कि गाइडलाइन के अनुसार 9,11 व 14 जून को सभी मिष्ठान के प्रतिष्ठान भी सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक खुले रहेंगे।
More Stories
Mann Ki Baat: पीएम नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में किया नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी का जिक्र, की सराहना
अल्मोड़ा: शराब पीकर दो लोग मचा रहें थे उत्पात, पंहुचे हवालात
उत्तराखंड: सीएम धामी 25 से 28 सितंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करेगी धामी सरकार