उत्तराखंड: उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट, यूपीसीएल ने जीता मैच का खिताब

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

खास उद्देश्य के साथ हुआ आयोजन

जिसका रविवार को समापन हो गया है। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण में आठ प्रतिभागी विभाग शामिल रहीं। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम)- संपूर्ण टीकाकरण, सिडकुल- तंबाकू नियंत्रण, आयकर विभाग- क्षय उन्मूलन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग- मातृत्व स्वास्थ्य, यूपीसीएल- गैर संचारी रोग, पोस्ट ऑफिस- जल जनित रोग, पीडब्ल्यूडी- मानसिक स्वास्थ्य, सीएमओ, देहरादून- शिशु स्वास्थ्य थीम पर मैच खेला गया।

यह रहीं विजेता

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट के प्रथम संस्करण का विजेता उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) रहा। जिसने “थोड़ा कम, तेल, चीनी और नमक” थीम पर आधारित मैच खेला। इस टूर्नामेंट में यूपीसीएल ने सीएमओ किंग्स 11 को 28 रनों से हराया और मैच का खिताब जीता।