June 26, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: उत्तराखंड प्रीमियर लीग का होने जा रहा है आयोजन, BCCI ने दी अनुमति

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड में जल्द क्रिकेट एसोसिएशन आफॅ उत्तराखंड आईपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग आयोजित होने वाला है। जिसके लिए बीसीसीआई ने अपनी अनुमति दे दी है।

सितंबर में होगा आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में उत्तराखंड प्रीमियर लीग टी-20 के डिप्टी चेयरमैन उमेश चंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लीग सितम्बर में आयोजित होगी। इसमें छह टीमें पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, नैनीताल की टीमें प्रतिभाग करेंगी।उन्होंने कहा कि इस आयोजन के साथ ही उत्तराखण्ड महिला प्रीमियर लीग टी-20 की भी तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार लीग का आयोजन होने जा रहा है। जिसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स चैनल में होगा।

प्रीमियर लीग में अंडर-16 से ऊपर के सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका

बताया कि कुमाऊं जोन के ट्रायल्स हाइलेंडर क्रिकेट एकेडमी काशीपुर ऊधमसिंह नगर एवं गढ़वाल जोन राय पुर स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में 17 से 19 जून तक कराए जा रहे हैं। वहीं फाइनल ट्रायल्स 21 से 23 जून 2024 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होंगे।