उत्तराखंड: अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ ने किया 25000 ₹ का इनामी गिरफ्तार

ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर से जुड़ी खबर सामने आई है।उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी टीमों को दिए गए थे।

धारा 420 आईपीसी के एक अभियोग में वाँछित चल रहा आरोपी

इसी क्रम में कल रात्रि सीओ एसटीएफ सुमित पांडे द्वारा प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम के द्वारा 03 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद थाना ट्राँजिट कैम्प, जनपद ऊधम सिंह नगर से फरार 25000 रु.के ईनामी अपराधी निहाल सुमन पुत्र स्व. रविशंकर निवासी तराई विहार, रुद्रपुर को थाना रुद्रपुर स्थित प्रीत विहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ईनामी थाना ट्राँजिट कैम्प के धारा 420आईपीसी के एक अभियोग में वाँछित चल रहा था।