पीवी सिंधु ने दिल्ली में खेले जा रहे इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु ने भारत की ही श्री कृष्णा प्रिया को लगातार गेमों में 21-5, 21- 16 से पराजित किया। अगले दौर में सिंधु का मुकाबला इरा शर्मा से होगा। इरा शर्मा ने पहले दौर में मिस्र की दोहा हैनी को 21-10,21-11 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई।
चिराग सेन हार कर टूर्नामेंट से बाहर
पुरूष सिंग्ल्स में किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा दूसरे दौर में पहुंच गये हैं जबकि चिराग सेन हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं।