उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने जनवरी से बकाया वेतन होली से पहले दिलाने की मांग की है। इस संबंध में हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया।
चुनाव का ऐलान-
जिसमें रोडवेज निगम कर्मियों को गोल्डन कार्ड की सुविधा देने की मांग की। रुद्रपुर कार्यशाला व डिपो के पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण करने, डीजल भराने की व्यवस्था पहले की तरह डिपो से करने, बसों के किराये के पुनर्निर्धारण, एसीपी की कटौती रोकने, मंडलीय महाप्रबंधक संचालन व तकनीकी, बुकिंग कलर्क, कार्यालय सहायक के पदों को भरने की मांग उठाई। इसके अलावा संगठन ने छह मार्च से विभिन्न इकाइयों के चुनाव का भी एलान किया है।