3,674 total views, 2 views today
उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बाद पर्यटन में भी ढील दे दी गई है। जिसके बाद अब पर्यटक भी उत्तराखंड की खुबसूरत और सुंदर प्राकृतिक जगहों पर आने लगे हैं। जिसके बाद अब विश्व विख़्यात फुलों की घाटी भी खोल दी गई है।
1 जुलाई से पर्यटकों के लिए खुली फुलों की घाटी-
आज यानि 1 जुलाई से अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात उत्तराखंड के चमोली में स्थित फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। आज से राज्य में पर्यटक स्थलों को और भी छूट दी गई है।
पर्यटकों को कोविड की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य-
इसी के साथ पर्यटकों को कोविड की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। जिसमें किसी प्रकार की कोई छूट और ढील नहीं दी गई है। इसी के साथ कोविड नियमों का पालन करना भी बेहद अनिवार्य है।
विश्व विख़्यात है फूलों की घाटी-
फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड राज्य में पश्चिम हिमालय में स्थित एक भारतीय राष्ट्रीय उद्यान है, और यह स्थानिक अल्पाइन फूलों और वनस्पतियों की विविधता के अपने घास के लिए जाना जाता है। विश्व विख़्यात है फूलों की घाटी। इस समय फुलों की घाटी में 50 किस्म के फूल खिलें हुए हैं।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (10 जून 2023, शनिवार), विश्व नेत्रदान दिवस
नैनीताल: इन दो गांव से नैनीताल सुबह व शाम को लोकल बस चलवाने की उठी मांग, कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा: दोनों बटालियनों के कैडेट्स ने मिलकर ग्रुप कमांडर को दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयनित सीनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशी भाकुनी को दी बधाई