उत्तराखंड: मारूति वैन और बाईक के बीच जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 7 घायल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में तेज गति से जा रही मारूति गाड़ी ने बाईक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बाईक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार 2 महिलाओं, 2 बच्चों समेत 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेज दिया गया है। हल्द्वानी रोड बरहैनी के पास हादसा हुआ। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शोक सभा में सम्मिलित होने जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार ग्राम महेशपुरा निवासी राकेश अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में रह रहा है। बीते रोज ग्राम हरिपुरा में राकेश के भतीजे की मौत हो गई थी जिसके शोक में राकेश का परिवार गुरूवार को एक मारूति ईको वैन में सवार होकर हरिपुरा जा रहा था।

बाइक सवार तीनों लोगों की सड़क हादसे में हुई मृत्यु

वहीं बरहैनी निवासी सुमित ठाकुर (23) पुत्र जयकुमार, रिफाकत (28) पुत्र रियासत तथा शराफत (50) पुत्र अमीर हुसैन निवासगीगण बरहैनी बाईक पर सवार होकर बाजपुर की ओर आ रहे थे कि मारूति वैन और बाईक के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें बाईक सवार तीनों लोग गंभीर घायल हो गए वहीं अस्पताल लाते समय रिफाकत तथा शराफत की मौत हो गई वहीं सुमित ठाकुर की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं वैन में सवार राकेश (42) पुत्र सुंदर लाल निवासी महेशपुरा, अनारवती (65) पत्नी सुंदर लाल, ममता (32) पति राजेश, रोहित (15) पुत्र राजू, अमन (10) पुत्र रमेश, वंदना (3) पुत्री राजेश तथा वाहन चालक गोविंद गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया जहां डा0 तैयब की टीम ने घायलों का उपचार करने के बाद राकेश और गोविंद को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

शवों का पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं सूचना पर पहुंचे सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने मृतकों के परिजनों से जानकारी ली तथा उन्हें ढांढस बंधाया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नियमों का पालन नहीं करने से हो रहे हैं हादसे

क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। एक के बाद एक होने वाले हादसों ने प्रशासन के माथे पर चिंता के बल डाल दिए हैं। वहीं सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस लगातार अभियान चलाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की बात कहती है। लेकिन कुछ लोग इन नियमों का पालन नहीं करते जिससे हादसे हो रहे हैं।