उत्तराखंड में पुलिस द्वारा लगातार जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। वही ऐसे में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठग कर उनसे पैसे वसूल रहा था।
फर्जीवाड़े से पुलिसवाला बनकर लोगों से वसूली करता था युवक-
देहरादून में वसंत विहार थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली कि क्षेत्र में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर वाहन चालकों से वसूली कर रहा है। जिसे वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान मुकेश कुकरेती (34) पुत्र विशाल मणि कुकरेती निवासी शास्त्रीनगर सीमाद्वार, वसंत विहार मूल निवासी रामनगर शिव कॉलोनी रायपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी पुलिस की वर्दी पहने हुए था। उसके पैंट में पिस्टल होल्डर लगा था और युवक ने पुलिस जैसी बेल्ट पहनी हुई थी।
बरामद हुई यह चीजें-
पुलिस ने युवक के पास से उत्तराखंड पुलिस का एक पहचान पत्र, एक विजिटिंग कार्ड, एक वॉकी टॉकी प्राइवेट, एक पिस्टल हॉलस्टर और 3400 रुपये नगद बरामद किए। जिसके बाद युवक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।