अप्रैल का महीना है। मौसम में बदलाव होने लगा है। इसके साथ ही गर्मी बढ़ने लगी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने 5 अप्रैल तक प्रदेश के अलग अलग पर्वतीय जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। बागेश्वर और अल्मोड़ा में 5 अप्रैल तक और चंपावत और नैनीताल शहर में भी 5 अप्रैल को बरसात हो सकती है।
अल्मोड़ा का आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।