उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम में बदलाव, आज इन जिलों में भारी बारिश के आसार

अगस्त का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी बढ़ रही है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पांच जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, और उधम सिंह नगर शामिल हैं। साथ ही अगले कुछ दिन तक राज्य में तेज बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

 अल्मोड़ा में कुछ दिनों से बादल छाए रहने के साथ बारिश का दौर चल रहा है। आज बारिश के आसार हैं।