उत्तराखंड मौसम अपडेट: गर्मी करेगी बेहाल, आज इन जिलों में लू का अलर्ट

मई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप से तप रहे हैं। गर्म हवाओं के कारण मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी महसूस की जा रही है। कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार, उत्तराखंड में अगले कुछ दिन पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के साथ हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। हालांकि, ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। कहीं-कहीं लू चलने की आंशका जताई गई है।

अल्मोड़ा का आज का मौसम

अल्मोड़ा में आज हल्की बारिश के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।