June 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जरूरी सूचना: बिनसर जंगल में फिर दिखी बाघ की चहलकदमी, लोगों से यह खास अनुरोध

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आमतौर पर गुलदारो की सक्रियता ज्यादा रहती है। लेकिन अब बाघ भी यहां दिखने लगे हैं। तराई क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी से बाघ पहाड़ चढ़ने लगे है। अल्मोड़ा जिले के बिनसर जंगल में फिर बाघ दिखा है। इससे पहले भी अल्मोड़ा में करीब छह हजार फिट उंचाई पर स्थित शौकियाथल और बिनसर में पहली बार टाइगर की मूवमेंट देखी गई थी। जिसके बाद बीते कल जंगल में इसकी चहलकदमी दिखी है।

बाघ की चहलकदमी

इस संबंध में सभी ग्राम वासियों को सूचित किया जा रहा है कि बिनसर जंगल में टाइगर की चहलकदमी दिखी है। जिसकी सुचना मिली है। इस लिए अनुरोध किया गया है कि जंगल अकेले न जाय बच्चे घर से बाहर अकेले न भेजे।