जुलाई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी हो रहीं हैं।
उत्तराखंड में आज का मौसम
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 17 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। उत्तराखंड में मॉनसून पूरी तरह से ऐक्टिव हो चुका है। बरसात के बाद उमस के साथ साथ तापमान में इजाफा होने के बाद लोगों के जमकर पसीने छूट रहे हैं। दूसरी ओर, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, रुद्रपुर, काशीपुर, आदि शहरों में तापमान में भी इजाफा हुआ है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, चमोली आदि जिलों में बारिश का दौर भी जारी है। मौसम विभाग ने नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज हल्की बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।