उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

सितंबर का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अब सितंबर के महीने में धीरे-धीरे गर्मी में भी बदलाव होने लगेगा।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से जो चेतावनी जारी की गई है, उसके मुताबिक आज भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसमें चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिलों में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं बाकी के जिलों की बात की जाए तो वहां पर तेज गर्जन के साथ बिजली गिरने के साथ बारिश की तेज बौछार हो सकती है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। बीते सोमवार को सुबह से धूप रहीं। दोपहर बाद बारिश का दौर जारी रहा। आज भी बारिश के आसार जताए गये है।