उत्तराखंड मौसम अपडेट: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट मोड पर SDRF

सितंबर का महीना है। उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव जारी है। गर्मी के साथ मौसम भी बदलने लगा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार को प्रदेश में भारी से भारी वर्षा हो सकती हे। मॉनसून यहां से विदा होने वाला है लेकिन उससे पहले बारिश जमकर बरस रही है। राज्य के कई जिलों के लिए आज (शुक्रवार) को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसमें देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, पौड़ी और हरिद्वार शामिल हैं, जहां 13 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड जारी है। देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, और हरिद्वार में SDRF अलर्ट पर है। इसके अलावा चमोली, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश होगी।

जानें  अल्मोड़ा जिले का मौसम

आज  अल्मोड़ा जिले में बारिश के हल्के आसार नजर आ रहें हैं। आज धूप के साथ हल्की बारिश हो सकती है।