उत्तराखंड मौसम अपडेट: फिर पलटा मौसम, आज इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार

अक्टूबर का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अब अक्टूबर के महीने में धीरे-धीरे गर्मी में भी बदलाव होने लग गया है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

मानसून की विदाई के बाद से ही प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि, मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं मौसम ने करवट बदली और दोपहर बाद हल्की बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्र में हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। रात के समय में हल्के गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि इस बार सर्दी जल्द आएगी और कड़ाके की ठंड भी पड़ सकती है।

 अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा में आज धूप के साथ बादल छाए रहेंगे। वहीं मौसम में बदलाव के साथ ठंड में इजाफा हो गया है। आज हल्की बारिश के आसार हैं।