फरवरी का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है, जबकि सुबह और शाम के समय ठंड बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली समेत कुछ इलाकों में बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है। । यदि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है, तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बनी रहेगी, लेकिन मैदानी इलाकों में दिन के समय गर्मी का असर बढ़ सकता है। उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन हल्की बारिश और बादलों की संभावना से थोड़ी राहत मिल सकती है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बादल छाए रहने के आसार हैं। वहीं मौसम में बदलाव के साथ तेजी से ठंड में इजाफा हो रहा है।