उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां किच्छा में एनएच- 74 पर गेहूं से लदा कैंटर सड़क पर पलटी पड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा टकरा गया।
चालक की मौत-
जानकारी के अनुसार शुक्रवार आधी रात को दलजीत सिंह (49 वर्ष)पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी वार्ड 20 सिरौली इंद्रानगर किच्छा अपने कैंटर में खटीमा से गेहूं बोरियां लाद कर किच्छा की तरफ आ रहा था। उत्तमनगर के निकट ट्रैक्टर का एक्सल टूट जाने के कारण ट्राली सड़क पर पलटी पड़ी थी। तभी अनियंत्रित होकर कैंटर ट्राली में पीछे से जा घुसा। इस घटना में कैंटर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे मे दलजीत अंदर फंस गया। इस घटना के बाद एनएच- 74 पर जाम लग गया। जिससे वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही कलकत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज कैलाश नगरकोटि मौके पर पहुंच गए। इधर रात्रि गश्त पर निकले पुलभट्टा थानाध्यक्ष विद्यादत्त पुलिस ने किसी तरह प्रयास कर दलजीत को बाहर निकाला, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कर यातायात को सुचारू किया।