उत्तराखंड: दूध उत्पादन बढ़ाने के साथ किसानों और दुग्ध उत्पादकों की समृद्धि की दिशा में करेंगे काम- सीएम धामी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बीते कल 25 फरवरी को उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सम्मानित अध्यक्षों व प्रबंध कमेटियों के सदस्यों व सरकार द्वारा नामित सदस्यों का मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश के पशुपालन,मत्स्य पालन,गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने संयुक्त रूप से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई।

बद्रीगाय की दूध देने की क्षमता हुई दुगनी

साथ ही समस्त पदाधिकारीयों सदस्यों व कास्तकारों को शपथ ग्रहण समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी पदाधिकारी मिलकर उत्तराखंड में न सिर्फ दूध उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे बल्कि हमारे गांव में रहने वाले किसानों और दुग्ध उत्पादकों की समृद्धि हो यह भी निश्चित करेंगे‌। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश में गाय और भैंसों के नस्लों में सुधार हो और दुग्ध उत्पादन बढे़ हमारी देसी “बद्री गाय”जिसके दूध देने की क्षमता काफी कम हो गई थी, उसकी नस्लों में सुधार करने के बाद बद्रीगाय की दूध देने की क्षमता दुगनी हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा की 8:5 लाख किसान परिवार पशुपालन से जुड़े हैं। जिनकी आजीविका गाय भैंस के पालने से चलती है। लगभग दो लाख परिवार छोटे पशु जैसे भेड़,बकरी आदि का पालन करने से अपनी आजीविका चलाते हैं‌। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि हम सबके प्रयासों से मिलने वाला दुग्ध रुपी अमृत निश्चित रूप से राज्य के साथ हम सबके लिए कल्याणकारी होगा।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्पादकों को 8 से ₹10 की वृद्धि

वहीं पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले दुग्ध के मूल्य में औसतन वृद्धि सवा रुपए तक हुआ करती थी लेकिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्पादकों को 8 से ₹10 की वृद्धि की गई है जोकि सराहनीय कदम है। वहीं अल्मोड़ा दुग्ध संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरिश चन्द्र खोलिया ने कहां की सरकार की मंशा कास्तकारों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की है। मुख्यमंत्री के विजन के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को उनकी आमदनी दोगुनी हो इसके लिये संकल्परत हैं।

यह लोग रहें उपस्थित

शपथ गृहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित निदेशक कुँवर सिंह गुसाई, ब्रह्मानंद डालाकोटी, नीमा देवी,ख्याली दत्त, सुनीता देवी, मोहन चंद्र पपनै,हीरालाल,आदि उपस्थित रहें।