मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार प्रदेश के लोगों से किये गये वायदो को शीघ्र धरातल पर उतारेगी और राज्य के सभी क्षेत्रो का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कल टर्नर रोड क्लेमटाउन में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आभार जताते हुए ये बात कही।
कुशल मार्गदर्शन में विकास की दृष्टि से प्रदेश के आने वाले 5 साल स्वर्णिम वर्ष होंगे
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में विकास की दृष्टि से प्रदेश के आने वाले 5 साल स्वर्णिम वर्ष होंगे। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया है।
आभार व्यक्त किया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पांवटा साहिब-बल्लूपुर राजमार्ग के उन्नयन व फोरलेन हेतु ₹1093.01 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी लगातार मजबूत हो रही है।