उत्तराखंड: गर्मी बढ़ने के साथ लोगों की सेहत पर पड़ रहा असर, अस्पताल पंहुच रहें सर्दी, खांसी जुकाम और बुखार के मरीज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। अप्रैल का महीना है। जिसमे तेजी से गर्मी बढ़ने‌ लगी है। दिन और रात के तापमान में दोगुने से ज्यादा अंतर दिख रहा है। ऐसे में लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है।

सेहत पर असर

जानकारी के अनुसार हरिद्वार, काशीपुर, खटीमा, विकासनगर, रुद्रपुर, ऋषिकेश, देहरादून, रुड़की आदि शहरों में लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। जिसमे लोगों को सर्दी, खांसी जुकाम और बुखार हो रहा है। अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या काफी बढ़‌ रहीं हैं। जो लोगों को बीमार कर रहा है। वायरल बुखार, सिर दर्द, सर्दी-जुकाम व पेट दर्द से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे है। ऐसे में लोगों को पर्याप्त कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।