उत्तराखंड: भालू से बचने के लिए भागी महिला खाई में गिरी, मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली जिले के दशोली विकास खंड के रोपा गांव से एक दुखद खबर सामने आई है।

पैर फिसलने से खाई में गिरी महिला

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रोपा गांव निवासी 56 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी स्व. लखन सिंह गांव के निकट के ही जंगल में मवेशियों को चारा-पत्ती लेने गई थी। उसी दौरान झाड़ियों के बीच से घात लगाये भालू ने महिला पर हमला कर दिया। उससे बचने के लिए महिला दूसरी ओर भागी तो तभी उसका पैर फिसल गया और वह खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर है।