March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए नारी सशक्तीकरण योजना: मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को देहरादून में आरंभ हुई ।  कार्यसमिति का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री नारी सशक्तीकरण योजना नाम से एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की।
वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने बताया कि दो दिवसीय कार्यसमिति में आगामी चुनावों को देखते हुए महिलाओं की भूमिका पर चर्चा हो रही है।

आर्थिक स्वावलम्बन में भी मदद मिलेगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए घोषणा की कि प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना का शुभारम्भ किया जायेगा, इससे महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन में भी मदद मिलेगी।

1 लाख की मिलेगी सब्सिडी

उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत महिलाओं को स्वरोजगार के लिये ऋण उपलब्ध कराने में आसानी होगी तथा उन्हें योजना के तहत 30 प्रतिशत अथवा ₹1 लाख तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी। योजना का लाभ अविवाहित, तलाकशुदा, विकलांग आदि महिलायें प्राप्त कर सकेंगी।