उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। विश्व में पाॅपुलरमैन के नाम से मशहूर वानिकी वैज्ञानिक डॉ. जे. पी. चन्द्रा का निधन हो गया है।
बताई अपूरणीय क्षति, दी श्रद्धांजलि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। डॉ चन्द्रा पौड़ी जिले के निवासी थे और कुछ दशकों से रूद्रपुर में रह रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर में आघात लगने पर उन्हें रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद बीते गुरूवार को तड़के उन्हें उपचार के लिए देहरादून लाया गया था। यहां 02 मई की शाम उन्होंने आखरी सांस ली। बीते कल उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया।
इजराइल से वानिकी की नई टेक्नोलाॅजी लाए थे भारत
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने पाॅपुलर, यूकेलिप्टिस के क्षेत्र में नये अनुसंधान और क्लोनिंग करके उनकी कई नई प्रजातियां विकसित की हैं। ऐसी करीब 121 प्रजातियों के पेटेण्ट उनके नाम दर्ज हैं। उन्हें कुछ वर्ष पहले ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने वानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था।